Get App

Budget 2025: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए निर्मला सीतारमण करेंगी बड़े ऐलान, बढ़ेगा ईवी का इस्तेमाल

सरकार 2030 तक ऑटो की बिक्री में ईवी की 30 फीसदी तक हिस्सेदारी चाहती है। इसके लिए ईवी के इस्तमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने होंगे। सरकार ने हाल में जो कदम उठाए हैं, उसका फायदा ईवी इंडस्ट्री को मिल रहा है। लेकिन, सरकार को आम आदमी को ईवी के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 6:29 PM
Budget 2025: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए निर्मला सीतारमण करेंगी बड़े ऐलान, बढ़ेगा ईवी का इस्तेमाल
अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर राज्य सरकारों की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। ईवी को लेकर अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग पॉलिसी है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री को यूनियन बजट 2025 से काफी उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट 2025 पेश करेंगी। वह इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है। पिछले कुछ समय से ईवी की बिक्री में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है।

चार्जिंग सर्विस जीएसटी घटाने की मांग

ईवी इंडस्ट्री को टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद है। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। ईवी में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगता है। लेकिन, इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग सर्विस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। ईवी इंडस्ट्री काफी समय से इसे घटाकर 5 फीसदी करने की मांग कर रही है। इंडस्ट्री का मानना है कि इससे ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने से सरकार को एक साथ कई फायदें होंगे।

आम आदमी के लिए सब्सिडी स्कीम की दरकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें