सरकार यूनियन बजट 2025 में हेल्थ पॉलिसी पर टैक्स छूट बढ़ाने जा रही है। इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर डिडक्शन बढ़ाने की गुजारिश की थी। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। अगर वित्तमंत्री 1 फरवरी को यह ऐलान करती हैं तो इससे टैक्सपेयर्स को दो तरह से फायदा होगा। पहला, वे अपनी हेल्थ पॉलिसी के पूरे प्रीमियम अमाउंट पर डिडक्शन क्लेम कर सकेंगे। दूसरा, वे अपनी हेल्थ पॉलिसी का कवर बढ़ा सकेंगे।