सीनियर सिटीजंस को यूनियन बजट 2025 में खुशखबरी मिलने जा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स के मामले में बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत का ऐलान करेंगी। वित्तमंत्री 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने वित्तमंत्री से टैक्स में राहत की मांग की थी। उनका कहना था कि रिटायरमेंट के बाद बैंक सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड अकाउंट में जमा उनके पैसे पर मिलने वाला इंटरेस्ट उनके लिए काफी मायने रखता है। उनकी मांग है कि अगर इस इंटरेस्ट पर वित्तमंत्री टैक्स में राहत देती हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा।
