स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आ सकती है। हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स के इंपोर्ट टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव करने की सलाह दी है। उन्होंने वित्तमंत्री से पीसीबीए, एफपीसी, कैमरा मॉड्यूल और कनेक्टर्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5 फीसदी से घटाकर जीरो करने की सलाह दी है। अगर वित्तमंत्री यह सलाह मान लेती हैं तो स्मॉर्टफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आ सकती है।