Get App

Agri Stock on Budget 2025: बजट में एग्री सेक्टर से जुड़े ऐलान से झूमे एग्री शेयर, 9% तक की लगाई छलांग

वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट देने, एग्री मिशन के लिए 1.7 करोड़ रुपये के ऐलान के बाद और किसानों के लिए सस्ते कर्ज के ऐलान के बाद एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

Sujata Yadavअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 12:14 PM
Agri Stock on Budget 2025: बजट में एग्री सेक्टर से जुड़े ऐलान से झूमे एग्री शेयर, 9% तक की लगाई छलांग
वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट देने का ऐलान किया।

Budget 2025: वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट देने,  एग्री मिशन के लिए 1.7 करोड़ रुपये के ऐलान के बाद और किसानों के लिए सस्ते कर्ज के ऐलान के बाद एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री ने दालों के लिए आत्मनिर्भरत बनने के मिशन जारी किया।

वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट देने, एग्री मिशन के लिए 1.7 करोड़ रुपये के ऐलान के बाद और किसानों के लिए सस्ते कर्ज के ऐलान के बाद एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री ने दालों के लिए आत्मनिर्भरत बनने के मिशन जारी किया।

इसके अलावा सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडिया की इकोनॉमी सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। एग्रीकलचर, एसएमई और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है।

वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद एग्री सेक्टर से जुड़े कंपनियों के शेयर Kaveri Seeds, Jain Irrigation Systems, Mangalam Seeds, JK Agri Genetics, Nath Bio-Genes, Dhanuka Agritech, ShreeOswal Seeds में 2-9 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें