बीते 4 महीनों से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। इस बार मार्केट में बजट-पूर्व रैली भी नहीं दिख रही है। बजट आने में सिर्फ 4 दिन बचे हैं। लेकिन, मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है। 27 जनवरी को बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 824 प्वाइंट्स यानी 1.08 फीसदी गिरकर 75,366 पर बंद हुआ। निफ्टी 263 प्वाइंट्स यानी 1.14 फीसदी लुढ़कर कर 22,829 पर क्लोज हुआ। पिछले चार महीनों से जारी गिरावट में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स 37 फीसदी तक टूट चुके हैं।