Get App

Budget 2025: सोचिए आप निर्मला सीतारमण को क्या बताएंगे, 10 जनवरी से आपको मिलेगा मौका

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 जनवरी को किसान संगठनों, कृषि अर्थशास्त्रियों , ट्रेड यूनियंस, MSME सहित कई सेक्टर के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और अर्बन सेक्टर के प्रतिनिधियों ने भी वित्तमंत्री को बजट के बारे में अपनी राय बताई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 10:43 AM
Budget 2025: सोचिए आप निर्मला सीतारमण को क्या बताएंगे, 10 जनवरी से आपको मिलेगा मौका
आम लोग सरकार को बता सकते हैं कि उन्हें कैसा बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से चाहिए।

यूनियन बजट 2025 पेश होने की तारीख नजदीक आ रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। 10 जनवरी से आप बजट के बारे में अपनी राय दे सकते हैं। आप सरकार को बता सकते हैं कि आपको कैसा बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से चाहिए। इनकम टैक्स में छूट सहित आपको यूनियन बजट में क्या-क्या तोहफा चाहिए। यूनियन बजट पेश होने से पहले सरकार अलग-अलग वर्ग के लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश करती है। इंडस्ट्री के अलग-अलग प्रतिनिधियों, किसानों, बिजनेसेज की राय भी सरकार जानने की कोशिश करती है।

वित्तमंत्री ने 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों से की बातचीत

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 6 जनवरी को किसान संगठनों, कृषि अर्थशास्त्रियों , ट्रेड यूनियंस, MSME सहित कई सेक्टर के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और अर्बन सेक्टर के प्रतिनिधियों ने भी वित्तमंत्री को बजट के बारे में अपनी राय बताई। करीब 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अपनी सलाह वित्तमंत्री को दी। इस बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव और DIPAM सचिव तुहिन कांत पांडेय, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के सचिव अजय सेठ, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज सचिव एम नागराजू और चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी ए अनंत नागेश्वरन भी मौजूद थे।

निर्मला सीतारमण के लिए सबसे बड़ी चुनौती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें