Union Budget : ग्रीन पोर्टफोलियो के को-फाउंडर और फंड मैनेजर दिवम शर्मा ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ऐसा नहीं लगता कि केंद्रीय बजट 2025 में वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2026 के लिए किसी बड़े और महत्वाकांक्षी विनिवेश योजना का प्रस्ताव रखेंगी। उनके मुताबिक अब सरकार बड़े पैमाने पर निजीकरण पर जोर देने के बजाय, अपना रुख बदल रही है। अब राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों को बेचने के बजाय उन्हें भारी वित्तीय सहायता देकर मजबूत बनाने पर अधिक फोकस किया जा रहा है। अगले सप्ताह आने वाली आरबीआई की नीति पर दिवम शर्मा की राय है कि मौजूदा नकदी की स्थिति और ग्लोबल स्तर पर महंगाई में नरमी को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती की संभावना बहुत ज्यादा है।