Get App

India Budget 2025: ग्रीन एनर्जी के लिए 10000 करोड़ बढ़ सकता है आवंटन, पीएम सूर्य घर के तहत घर-घर में लगेंगे सोलर पैनल

सरकार ने पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत मार्च 2026 तक 50 लाख सोलर सिस्टम इनस्टॉल करने का टारगेट रखा है। केंद्र सरकार के कैबिनेट ने 29 फरवरी, 2024 को पीएम सूर्य घर प्रोग्राम को मंजूरी दी थी। इसके लिए 75,021 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके तहत FY27 तक घरों में एक करोड़ रूफटॉप सोलर इनस्टॉल करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 6:49 PM
India Budget 2025: ग्रीन एनर्जी के लिए 10000 करोड़ बढ़ सकता है आवंटन, पीएम सूर्य घर के तहत घर-घर में लगेंगे सोलर पैनल
1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट में सरकार पीएम सूर्य घर, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर, पीएम-कुसुम जैसी स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है।

सरकार यूनियन बजट में नई और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए एलोकेशन कम से कम 10,000 करोड़ रुपये बढ़ा सकती है। सरकार का फोकस पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना पर भी होगा। इस योजना के तहत सरकार आम लोगों की एनर्जी की जरूरतें पूरी करने के लिए सोलर पावर का इस्तेमाल करना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सरकार ने पिछले साल यूनियन बजट में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) को 19,100 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

इन योजनाओं का भी दायरा बढ़ेगा

1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट में सरकार पीएम सूर्य घर, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर, पीएम-कुसुम जैसी स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है। एक सीनियर अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, "FY25 में 19,100 करोड़ रुपये की जगह नई और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए ऐलोकेशन 30,000 करोड़ तक हो सकता है। इस ऐलोकेशन का बड़ा हिस्सा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जाएगा।" उन्होंने बताया कि इसकी वजह यह है कि इस स्कीम को रिकॉर्ड टाइम में पूरा करना है।

50 लाख सोलर सिस्टम इनस्टॉल करने का टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें