सरकार यूनियन बजट में नई और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए एलोकेशन कम से कम 10,000 करोड़ रुपये बढ़ा सकती है। सरकार का फोकस पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना पर भी होगा। इस योजना के तहत सरकार आम लोगों की एनर्जी की जरूरतें पूरी करने के लिए सोलर पावर का इस्तेमाल करना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सरकार ने पिछले साल यूनियन बजट में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) को 19,100 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।