यूनियन बजट 2025 से इनकम टैक्स की नई रीजीम के टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल 23 जुलाई को पेश यूनियन बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स की नई रीजीम के टैक्सपेयर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए थे। लेकिन, उन्होंने इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम के लिए बड़े ऐलान नहीं किए थे। इससे ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को काफी निराशा हुई थी। उन्हें उम्मीद है कि वित्तमंत्री 1 फरवरी को उनके लिए बड़े ऐलान करेंगी।
