वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में कई ऐसे ऐलान किए हैं, जिनसे मिडिल क्लास, गरीबों और सीनियर सिटिजन के हाथों में ज्यादा कैश होगा। सीतारमण ने संसद में लगातार 8वीं बार बजट पेश किया। यह बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब इकोनॉमी में सुस्ती है और शेयर बाजार में भी हालात चुनौतीपूर्ण दिख रहे हैं।