सरकार डिफेंस सेक्टर के ऐलोकेशन में बड़ा इजाफा कर सकती है। इसकी वजह यह है कि भारत के लिए सीमा पर खतरा लगातार बना हुआ है। भारत की रक्षा तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि जरूरत पड़ने पर वह दुश्मन पर फतह हासिल कर सके। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद डिफेंस पर सरकार का फोकस बढ़ा है। चीन से लगी सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने की कोशिश लगातार जारी है। सरकार ने रक्षा उपकरणों के देश में ही उत्पादन पर फोकस बढ़ाया है। सरकार रक्षा उपकरणों का एक्सपोर्ट भी बढ़ाना चाहती है।
