Budget 2025: यूनियन बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान पर करीबी नजरें होंगी। सरकार के अगले वित्त वर्ष के कर्ज लेने के टारगेट पर खास नजरें होंगी। इसकी वजह यह है कि सरकार के कर्ज लेने के टारगेट का सीधा असर लोन के इंटरेस्ट रेट पर पड़ता है। सरकार के ज्यादा कर्ज लेने पर इंटरेस्ट रेट बढ़ने के आसार होते हैं। पिछले सालों में सरकारों को अपने खर्च को पूरा करने के लिए बाजार से कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ा है। इससे सरकार को हर वित्त वर्ष में अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा सिर्फ कर्ज का इंटरेस्ट चुकाने पर खर्च करना पड़ता है।