निर्मला सीतारमण के यूनियन बजट 2025 से नई रीजीम के टैक्सपेयर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसकी वजह यह है कि सरकार लगातार इस रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश कर रही है। 23 जुलाई, 2024 को पेश यूनियन बजट में वित्तमंत्री ने नई रीजीम के टैक्सपेयर्स के लिए बड़े ऐलान किए थे। उन्होंने टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी थी। साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया था।
