Budget News 2025 : एक फरवरी को देश की वित्तर मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 लोकसभा में पेश करेंगी। इस बार इनकम टैक्सपेयर्स बजट में होने वाले ऐलान को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को टैक्स में कमी करेंगी। टैक्स में राहत को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। कुछ टैक्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम को खत्म करने का ऐलान कर सकती है। ऐसी स्थिति में इनकम टैक्स की नई रीजीम में कुछ डिडक्शन मिल सकते हैं। आइए जानते हैं ये डिडक्शन क्या हैं।