Get App

Core Sector Growth: अप्रैल में 0.5% रही कोर सेक्टर ग्रोथ, आठ महीने में सबसे कमजोर

Core Sector Growth April 2025: अप्रैल 2025 में भारत के कोर सेक्टर की ग्रोथ सिर्फ 0.5% रही, जो पिछले 8 महीनों की सबसे कमजोर दर है। स्टील, सीमेंट और रिफाइनरी में गिरावट और हीटवेव से मांग पर असर पड़ा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 20, 2025 पर 6:04 PM
Core Sector Growth: अप्रैल में 0.5% रही कोर सेक्टर ग्रोथ, आठ महीने में सबसे कमजोर
कोर सेक्टर में कुल 8 क्षेत्र आते हैं- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली।

Core Sector Growth April 2025: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए चिंता की खबर है। अप्रैल 2025 में देश के आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों (Core Sectors) की वृद्धि दर गिरकर सिर्फ 0.5% रह गई है, जो पिछले 8 महीनों में सबसे कमजोर प्रदर्शन है। मार्च 2025 में यह वृद्धि 4.6% थी।

कौन-कौन से सेक्टर शामिल हैं?

कोर सेक्टर में कुल 8 क्षेत्र आते हैं- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली। ये आठ क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में लगभग 40% योगदान करते हैं।

तीन कोर सेक्टर में गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें