Core Sector Growth April 2025: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए चिंता की खबर है। अप्रैल 2025 में देश के आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों (Core Sectors) की वृद्धि दर गिरकर सिर्फ 0.5% रह गई है, जो पिछले 8 महीनों में सबसे कमजोर प्रदर्शन है। मार्च 2025 में यह वृद्धि 4.6% थी।
