Get App

India June PMI Data: भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधि जून में 10 महीने के हाई पर रही, मई के 58.8 से बढ़कर 60.4 पर आई

India June PMI Data : जून में इस वर्ष पहली बार सर्विस सेक्टर की गतिविधि 60 के स्तर से पार रही है। 50 का स्तर सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार और संकुचन के विभाजक रेखा का काम करता है। यानी सर्विसेज PMI की 50 से ऊपर की रीडिंग सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार का संकेत देती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 11:32 AM
India June PMI Data: भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधि जून में 10 महीने के हाई पर रही, मई के 58.8 से बढ़कर 60.4 पर आई
Services PMI for June : जून में देश के सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों के अनुरूप ही रहा है। देश में जून में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधि 14 महीने के उच्चतम स्तर 58.4 पर पहुंच गई है

Services PMI for June : 3 जुलाई को जारी प्राइवेट सेक्टर के एक सर्वे के निष्कर्षों के मुताबिक भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधि जून में सुधरी है। ये पिछले महीने के 58.8 से बढ़कर 10 महीने के उच्चतम स्तर 60.4 पर पहुंच गई है। इस वर्ष जून महीने में पहली बार एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (HSBC India Services Purchasing Managers' Index) 60 को पार कर गया है।

बताते चलें कि 50 का स्तर सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार और संकुचन के विभाजक रेखा का काम करता है। यानी सर्विसेज PMI की 50 से ऊपर की रीडिंग सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार का संकेत देती है। जबकि 50 से नीचे की रीडिंग सर्विस सेक्टर की गतिविधि में संकुचन का संकेत होती है।

जून में देश के सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों के अनुरूप ही रहा है। देश में जून में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधि 14 महीने के उच्चतम स्तर 58.4 पर पहुंच गई है। इसके चलते जून में भारत की कंपोजिट PMI 59.3 से बढ़कर 61 के स्तर पर पहुंच गई है। बता दें कि कंपोजिट पीएमआई, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और सर्विसेज पीएमआई का योग होती है।

ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि जून महीने भारत की अर्थव्यवस्था ने मिलाजुला प्रदर्शन किया है। जीएसटी ग्रोथ चार साल के निचले स्तर पर आ गई है और औद्योगिक उत्पादन में भी मंदी के संकेत दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें