Get App

India May PMI Data : मई में मैन्यूफैक्चरिंग PMI तीन महीने के निचले स्तर 57.6 पर आई

India May PMI Data : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 2 अप्रैल को टैरिफ लगाए जाने के बाद से मई में एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में पहली बा गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 11:24 AM
India May PMI Data : मई में मैन्यूफैक्चरिंग PMI तीन महीने के निचले स्तर 57.6 पर आई
सर्विस सेक्टर के आंकड़े 4 जून को जारी किए जाएंगे। इनके प्रदर्शन बेहतर रहने की संभावना है

Manufacturing PMI for May : 2 जून को आए प्राइवेट सेक्टर के एक सर्वेक्षण के परिणामों से पता चला कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि पिछले महीने के 58.2 की तुलना में घटकर तीन महीने के निचले स्तर 57.6 पर आ गई है। जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पारस्परिक टैरिफ लगाए हैं,मई में एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में पहली गिरावट आई है। ट्रंप टैरिफ से अमेरिका में आयात लागत लगभग एक सदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

एचएसबीसी की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा कि भारत के मई मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में मजबूती दिखी है। हालांकि उत्पादन और नए ऑर्डर में बढ़त की दर पिछले महीने की तुलना में कम रही है।

मई की पीएएमआई आंकड़ा 58.3 के प्रारंभिक आंकड़े से कम है। सर्विस सेक्टर के आंकड़े 4 जून को जारी किए जाएंगे। इनके प्रदर्शन बेहतर रहने की संभावना है,क्योंकि इसके प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि इसकी इंडेक्स वैल्यू 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें