WPI for March : सरकार द्वारा 15 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत हो गई है जो पिछले महीने 2.4 प्रतिशत रही थी। WPI में लगभग दो-तिहाई हिस्सेदारी वाले मैन्यूफैक्चर्ड आइटम्स की थोक महंगाई दर पिछले महीने के 2.9 फीसदी की तुलना में 3.1 फीसदी पर रही है। जबकि खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर में और गिरावट देखने को मिली है। वहीं, जनवरी की WPI 2.31 फीसदी से संशोधित होकर 2.51 फीसदी पर रही है।
