Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बुलेटिन में कहा गया है कि भारत-अमेरिका व्यापार नीतियों पर बनी अनिश्चितताएं जोखिम पैदा कर रही हैं। हालांकि निकट भविष्य में महंगाई में और नरमी आ सकती है। इसमें आगे कहा गया है कि अच्छा मॉनसून और तापमान की बेहतर स्थिति खरीफ सीजन के लिए शुभ संकेत हैं। वास्तविक ग्रामीण मजदूरी में बढ़त से वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग में तेजी देखने को मिल सकती है।