ChatGPT Study Mode: अपने लॉन्चिंग के तुरंत बाद दुनिया भर में सबसे तेजी से पॉपुलर होने वाला AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) चैटबॉट चैटजीपीटी ने छात्रों की पढ़ाई में मदद के वास्ते एक नया फीचर लॉन्च किया है। AI चैटबॉट बनाने वाली ChatGPT की मूल अमेरिका टेक कंपनी OpenAI ने इसकी डिटेल्स दी है। OpenAI ने ChatGPT में जिस खास फीचर को लॉन्च किया है उसके नाम 'Study Mode' है। एक बयान में बताया गया है कि इस फीचर का मकसद छात्रों को केवल डायरेक्ट सवालों के जवाब देने की बजाय उन्हें सोचने और समझने के लिए प्रेरित करना है। चैटजीपीटी में अब छात्र 'स्टडी मोड' का फायदा उठा सकते हैं।