Get App

ChatGPT Study Mode: चैटजीपीटी ने लॉन्च किया नया फीचर! छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी मदद, जानें कैसे

OpenAI ने ChatGPT में जिस खास फीचर को लॉन्च किया है उसके नाम 'Study Mode' है। एक बयान में बताया गया है कि इस फीचर का मकसद छात्रों को केवल डायरेक्ट सवालों के जवाब देने की बजाय उन्हें सोचने और समझने के लिए प्रेरित करना है। चैटजीपीटी में अब छात्र 'स्टडी मोड' का फायदा उठा सकते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:27 PM
ChatGPT Study Mode: चैटजीपीटी ने लॉन्च किया नया फीचर! छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी मदद, जानें कैसे
ChatGPT Study Mode फीचर छात्रों को केवल सीधा जवाब देने की बजाय उन्हें सोचने और समझने के लिए भी प्रेरित करेगा

ChatGPT Study Mode: अपने लॉन्चिंग के तुरंत बाद दुनिया भर में सबसे तेजी से पॉपुलर होने वाला AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) चैटबॉट चैटजीपीटी ने छात्रों की पढ़ाई में मदद के वास्ते एक नया फीचर लॉन्च किया है। AI चैटबॉट बनाने वाली ChatGPT की मूल अमेरिका टेक कंपनी OpenAI ने इसकी डिटेल्स दी हैOpenAI ने ChatGPT में जिस खास फीचर को लॉन्च किया है उसके नाम 'Study Mode' है। एक बयान में बताया गया है कि इस फीचर का मकसद छात्रों को केवल डायरेक्ट सवालों के जवाब देने की बजाय उन्हें सोचने और समझने के लिए प्रेरित करना है। चैटजीपीटी में अब छात्र 'स्टडी मोड' का फायदा उठा सकते हैं।

OpenAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक पोस्ट में बताया कि ChatGPT Study Mode छात्रों को पहले से बेहतर और गहरे तरीके से किसी विषय के बारे में बताने में मदद करेगा। साथ ही छात्रों को सीखने की क्षमता को बढ़ाएगा। OpenAI का दावा है कि स्टडी मोड फीचर छात्रों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब के साथ किसी दिक्कत को स्टेप बाय स्टेप तरीके से हल करने में मदद भी करेगा।

OpenAI के मुताबिक, अगर आप किसी विषय के बारे में जानने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उस विषय के बारे में गहरे तरीके से समझने में आसानी होगी। कंपनी ने बताया है स्टडी मोड फीचर को ChatGPT के फ्री, प्लस, प्रो और टीम यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर सभी लॉग-इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में ChatGPT Edu ग्राहकों के लिए भी इसे शुरू किए जाने की उम्मीद है।

यह पहल एजुकेशन में AI की भूमिका को लेकर बढ़ती चिंताओं का जवाब है। जून में प्रकाशित एक हालिया रिसर्च में पाया गया कि जो छात्र निबंध लिखने के लिए ChatGPT का उपयोग करते हैं, उनमें उन छात्रों की तुलना में कम मस्तिष्क गतिविधि देखी गई जो गूगल सर्च पर निर्भर थे या खुद रिसर्च करते थे। OpenAI छात्रों को एक्टिव लर्निंग ओर प्रेरित करके इस अंतर को पाटने की उम्मीद कर रहा है। इसका मतलब है कि यह फीचर किसी कार्य को जल्दी पूरा करने के बजाय, सीखने की छात्र की प्रेरणा पर काफी हद तक निर्भर करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें