इंटर कर रहे छात्रों और पेरेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है आगे क्या किया जाए। भारत में +2 के बाद इंजीनियरिंग आज भी स्टूडेंट का पसंदीदा करियर ऑप्शन है। टेक सेक्टर में बढ़ती मांग की वजह से सबसे ज्यादा छात्र कंप्यूटर साइंस ऐंड इंजीनियरिंग (CSE) को चुनते हैं। देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिल होने के अनेक रास्तों में से एक है जॉइंट एंट्रेंस इग्जामिनेशन (JEE)।
