Get App

CSE at Top 10 Engineering College ये कॉलेज हो सकते हैं आपका टार्गेट

CSE at Top Engineering College हमारे देश में इंटर करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने का रहता है। इसमें भी सबसे ज्यादा मांग सीएसई की रहती है। आइए जानते हैं सीएसई में देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 2:03 PM
CSE at Top 10 Engineering College ये कॉलेज हो सकते हैं आपका टार्गेट

इंटर कर रहे छात्रों और पेरेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है आगे क्या किया जाए। भारत में +2 के बाद इंजीनियरिंग आज भी स्टूडेंट का पसंदीदा करियर ऑप्शन है। टेक सेक्टर में बढ़ती मांग की वजह से सबसे ज्यादा छात्र कंप्यूटर साइंस ऐंड इंजीनियरिंग (CSE) को चुनते हैं। देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिल होने के अनेक रास्तों में से एक है जॉइंट एंट्रेंस इग्जामिनेशन (JEE)।

जेईई में सफल होने वाले छात्रों की पहली पसंद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन की होती है। आईआईटी लगातार राष्ट्रीय और वैश्विक रैंकिंग (NIRF) में टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं। खासतौर से आईआईटी मद्रास एनआईआरएफ में लगातार 5 साल से इंजीनियरिंग रैंकिंग में टॉप पर है। आज हम आपको सीएसई में देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं।

2024 में एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंक में ये संस्थान रहे टॉप 10 में

1 IIT Madras

2 IIT Delhi

3 IIT Bombay

4 IIT Kanpur

सब समाचार

+ और भी पढ़ें