हर साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों के लिए सबसे बड़ा सवाल होता है—अब आगे क्या? कॉलेज चुनना एक बड़ा फैसला होता है, क्योंकि यही भविष्य की दिशा तय करता है। मार्च-अप्रैल का समय इसी फैसले की तैयारी का होता है, जब देशभर की यूनिवर्सिटियों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। लेकिन दिल्ली जैसे शैक्षणिक हब में यूनिवर्सिटी चुनते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है। कई बार बड़े-बड़े दावों के साथ सामने आने वाले कुछ संस्थान असल में फर्जी निकलते हैं, जिनकी न तो डिग्री मान्य होती है और न ही भविष्य में कोई काम आती है।