Get App

दिल्ली में एडमिशन लेने से पहले जानें, कौन सी यूनिवर्सिटी है फर्जी और कौन सी असली!

Delhi Fake University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिल्ली की 8 फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची जारी की है और छात्रों को चेतावनी दी है कि किसी भी संस्थान में दाखिला लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर जाकर सूची की जांच जरूर करें। फर्जी यूनिवर्सिटियों से दूरी बनाकर ही भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 12:00 PM
दिल्ली में एडमिशन लेने से पहले जानें, कौन सी यूनिवर्सिटी है फर्जी और कौन सी असली!
Delhi Fake University: एडमिशन से पहले ugc.gov.in पर लिस्ट चेक करें.

हर साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों के लिए सबसे बड़ा सवाल होता है—अब आगे क्या? कॉलेज चुनना एक बड़ा फैसला होता है, क्योंकि यही भविष्य की दिशा तय करता है। मार्च-अप्रैल का समय इसी फैसले की तैयारी का होता है, जब देशभर की यूनिवर्सिटियों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। लेकिन दिल्ली जैसे शैक्षणिक हब में यूनिवर्सिटी चुनते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है। कई बार बड़े-बड़े दावों के साथ सामने आने वाले कुछ संस्थान असल में फर्जी निकलते हैं, जिनकी न तो डिग्री मान्य होती है और न ही भविष्य में कोई काम आती है।

ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की वेबसाइट पर जाकर संबंधित यूनिवर्सिटी की मान्यता जरूर जांच लें। सही जानकारी से ही भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है।

फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची में दिल्ली के 8 नाम

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बार फिर छात्रों को चेतावनी दी है कि वे फर्जी यूनिवर्सिटियों के चक्कर में न पड़ें। यूजीसी की ओर से जारी 20 फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची में से 8 संस्थान केवल दिल्ली में ही मौजूद हैं। ये यूनिवर्सिटियां अवैध रूप से चल रही हैं और हर साल न जाने कितने छात्र इनसे जुड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। ऐसे संस्थानों में एडमिशन लेने पर न तो डिग्री मान्य होती है और न ही करियर में कोई उपयोग।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें