Kartavya Bhavan Inaugurates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 अगस्त) को 'कर्तव्य भवन' का उद्घाटन किया। यह प्रस्तावित 10 साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से पहला बिल्डिंग है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक ही परिसर में लाना है ताकि प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सके। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण से जुड़ी एक के बाद एक उपलब्धियां हम देख रहे हैं।