Karnataka News: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने कर्नाटक सरकार को बड़ा झटका दिया है। NMC ने कर्नाटक सरकार के तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने और पूरे राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS सीटों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। शीर्ष मेडिकल कमीशन ने आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी रिक्वायरमेंट की कमी का हवाला देते हुए MBBS सीटों में इजाफा करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कुल मिलाकर 9,263 MBBS सीटें (मैनेजमेंट और NRI कोटा सहित) उपलब्ध हैं।
