मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट यूजी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। एमसीसी ने NEET UG काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक, NEET UG काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू होगा और 9 सितंबर तक चलेगा।