UP Board Exam Centre Final List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8033 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 596 राजकीय, 3453 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 3984 वित्तविहीन स्कूल (प्राइवेट स्कूल) शामिल हैं। बता दें, पिछले लगभग एक दशक से यूपी बोर्ड ऑनलाइन माध्यम से केंद्र निर्धारित करते हुए सूची जारी करता है। बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इस बार ऑफलाइन माध्यम से सबसे ज्यादा निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि राजकीय विद्यालयों के केंद्रों में सर्वाधिक कटौती की गई है। बोर्ड ने 910 राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाया था जबकि जिलों ने 314 स्कूलों का केंद्र खत्म करते हुए वित्तविहीन स्कूलों को सेंटर बनाया है। 31 एडेड कॉलेजों के केंद्र भी काट दिए गए हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिलों से 585 केंद्र बढ़ा दिए गए हैं।
