Get App

UP D.El.Ed Admission 2025: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट ले सकेंगे डीएलएड में प्रवेश

UP D.El.Ed Admission 2025: यूपी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी। इसके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद स्नातक कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसमें आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2025 होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:42 PM
UP D.El.Ed Admission 2025: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट ले सकेंगे डीएलएड में प्रवेश
डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2025 होगी।

UP D.El.Ed Admission 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएलएड में प्रवेश के लिए स्नातक को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के रूप मान्यता दे दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूपी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी। इसके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद स्नातक कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2025 होगी, जबकि ऑनलाइन आवेदन पूरा कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। वहीं, मेरिट के आधार पर आवेदकों की राज्य रैंक प्रकाशित करने की तारीख 23 दिसंबर तय की गई है।

पूरे राज्य की 2.33 लाख सीटों पर होगा प्रवेश

डीएलएड में प्रवेश के लिए प्रदेशभर में कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश होंगे। इनमें से 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) में 10,600 सीटें और 2,974 प्राइवेट कॉलेजों में 2,22,750 सीटें शामिल हैं।

सिर्फ स्नातक कर सकेंगे आवेदन

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से स्पष्ट है कि डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सिर्फ स्नातक कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। शैक्षिक योग्यता का मामला अदालत में लंबित होने के कारण यह प्रक्रिया करीब चार महीने देर से शुरू हो रही है। आमतौर पर डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन मई या जून में शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार फैसला आने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

आयु सीमा : डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें