UP D.El.Ed Admission 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएलएड में प्रवेश के लिए स्नातक को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के रूप मान्यता दे दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूपी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी। इसके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद स्नातक कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2025 होगी, जबकि ऑनलाइन आवेदन पूरा कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। वहीं, मेरिट के आधार पर आवेदकों की राज्य रैंक प्रकाशित करने की तारीख 23 दिसंबर तय की गई है।
