उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये समय बहुत ही अहम है। प्रदेश के लेखपाल, क्लर्क, वन रक्षक, तकनीशियन जैसे ग्रुप ‘C’ पदों पर भर्ती पाने के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) पास करना जरूरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) हर साल ये परीक्षा आयोजित करता है, जिससे लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलता है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होकर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, तो देर बिल्कुल न करें। इस बार PET 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 जून 2025 तय की गई है।