Get App

CM Shri Schools: दिल्ली में घोषित 'सीएम श्री स्कूल' पहल क्या है? एडमिशन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा समेत जानें सबकुछ

What is CM Shri Schools?: दिल्ली में 'सीएम श्री स्कूल' पहल का मकसद सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह हाई-टेक और क्वालिटी एजुकेशन देने वाला बनाना है। प्रत्येक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सक्षम लाइब्रेरी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट क्लासेस, स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम और रोबोटिक्स लेबोरेटरी होंगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 7:03 PM
CM Shri Schools: दिल्ली में घोषित 'सीएम श्री स्कूल' पहल क्या है? एडमिशन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा समेत जानें सबकुछ
What Are CM Shri Schools?: सीएम श्री स्कूलों में क्लास 6, 7 और 8 में एडमिशन हो सकेगा

What Are CM Shri Schools?: 'सीएम श्री स्कूल' योजना दिल्ली सरकार की एक अनूठी पहल है। इस पहल के तहत राष्ट्रीय राजधानी की बीजेपी सरकार का मकसद 70 'सीएम श्री स्कूल' में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से हाईटेक एजुकेशन शुरू करना है। इन स्कूलों में क्लास 6, 7 और 8 में एडमिशन हो सकेगा। इस साल की शुरुआत में घोषित इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। यह केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर बनाई गई है। इसमें छात्रों का सिलेबस राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर आधारित है।

इस पहल का मकसद सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह हाई-टेक और क्वालिटी एजुकेशन देने वाला बनाना है। प्रत्येक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सक्षम लाइब्रेरी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट क्लासेस, स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम और रोबोटिक्स लेबोरेटरी होंगी, ताकि छात्रों में इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा सके। इन स्कूलों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लासरूम और बच्चों के लिए खुशहाल माहौल तैयार किया जाएगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख कब है?

राष्ट्रीय राजधानी के सीएम श्री स्कूलों में कक्षा छठी और सातवीं के लिए 'सीएम श्री एडमिशन परीक्षा 2025' के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैशिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त निर्धारित की गई थी। हालांकि, आवेदकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं और अनुरोधों को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाकर 22 अगस्त रात 11.59 बजे कर दिया गया है।

शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए सीएम श्री एडमिशन परीक्षा आयोजित करने की तारीख भी 30 अगस्त से संशोधित कर छह सितंबर कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा घोषित नए 'सीएम श्री स्कूलों' का उद्घाटन सितंबर में किए जाने की संभावना है। वर्तमान में 'सीएम श्री स्कूलों' में कक्षा 6, 7 और 8वीं के लिए एडमिशन प्रोसेस खुले हैं।

भविष्य में अन्य क्लासेस को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन 2025-26 सत्र के लिए एडमिशन इन्हीं क्लास तक ही सीमित हैं। एडमिसन योग्यता के आधार पर होगा। इसके लिए छात्रों को 6 सितंबर, 2025 को एडमिशन परीक्षा देनी होगी।

योग्यता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें