What Are CM Shri Schools?: 'सीएम श्री स्कूल' योजना दिल्ली सरकार की एक अनूठी पहल है। इस पहल के तहत राष्ट्रीय राजधानी की बीजेपी सरकार का मकसद 70 'सीएम श्री स्कूल' में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से हाईटेक एजुकेशन शुरू करना है। इन स्कूलों में क्लास 6, 7 और 8 में एडमिशन हो सकेगा। इस साल की शुरुआत में घोषित इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। यह केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर बनाई गई है। इसमें छात्रों का सिलेबस राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर आधारित है।