अमित शाह ने जोर देते हुए कहा, "ये कोई पहली बार नहीं, पहले भी कांग्रेस निचले स्तर पर गिरते हुए प्रधानमंत्री मोदी का अपमान कर चुकी है। कांग्रेस ने मोदी जी की मां का अपमान करने की भी कोशिश की थी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के मतदाता मोदी जी और छठ मैया का ये अपमान भूलेंगे नहीं
Bihar Election 2025: इसके अलावा, अमित शाह ने कहा कि राज्य के जिन भी क्षेत्रों का उन्होंने दौरा किया है, वहां उन्हें सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के पक्ष में लहर दिखाई दे रही है। गृहमंत्री अमित शाह से नेटवर्क 18 ग्रुप के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की
Bihar Election 2025: इससे पहले 27 अक्टूबर को 27 नेताओं पर कार्रवाई की गई थी। इस तरह अभी तक कुल 37 RJD नेता बाहर हो चुके हैं। RJD ने बयान जारी कर बताया कि इन नेताओं ने चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां कीं और आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार किया। कई नेताओं ने स्वतंत्र उम्मीदवारों का खुला समर्थन किया, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई
Bihar Elections 2025: इसी के साथ अमित शाह ने उस मुद्दे को भी समेट दिया, जिसके जरिए विपक्षी महागठबंधन लगातार NDA पर हमलावर रहा है। आज ही मुजफ्फरपुर की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल BJP के हाथ में है। उन्होंने कहा कि बिहार को दो-तीन लोग मिलकर चला रहा हैं