2022 से बिहार में जनसुराज अभियान के जरिए एक नई राजनीतिक लकीर खींचने को बेकरार प्रशांत किशोर पुरानी राजनीतिक पार्टियों पर चुभने वाले हमले करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तक उनके तीखे राजनीतिक बयानों के केंद्र में रहते हैं। लेकिन जब भी तेजस्वी यादव का जिक्र आता है तो प्रशांत किशोर शिक्षा को लेकर निशाना जरूर साधते हैं। पिछले तीन वर्षों के दौरान कई बार तेजस्वी यादव को प्रशांत किशोर नौंवी फेल बता चुके हैं। यहां तक कि PK एक बार तेजस्वी से GDP का फुलफॉर्म तक पूछ चुके हैं!