बिहार की राजनीति इन दिनों जैसे उबाल पर है। चुनावी बिगुल बजने से पहले ही हर दल अपनी-अपनी जमीन तलाशने में जुट गया है। एक तरफ पुराने खिलाड़ी वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर नई पार्टियां और चेहरे भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रहे हैं। इसी सियासी हलचल के बीच, चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी ‘जन सुराज’ राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यानी कोई गठबंधन नहीं, कोई समझौता नहीं — पूरी ताकत से सीधी लड़ाई!