Bihar Assembly Election: बिहार में चुनावी माहौल गर्म है। सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं और नेता लगातार बयान दे रहे हैं। इस बीच राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात (21 अगस्त) को एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वे शुक्रवार (22 अगस्त) को उन 5 परिवारों का नाम उजागर करेंगे, जिन्होंने मिलकर उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश रची। तेज प्रताप ने इन्हें 'जयचंद' कहा था।