Get App

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव का दावा निकला फुस्स, नहीं बता पाए 5 जयचंदों का नाम!

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने बीते दिनों सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वे शुक्रवार (22 अगस्त) को उन 5 परिवारों का नाम उजागर करेंगे, जिन्होंने मिलकर उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश रची। उनका यह बयान सामने आते ही बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 1:49 PM
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव का दावा निकला फुस्स, नहीं बता पाए 5 जयचंदों का नाम!
तेज प्रताप के ऐलान का समर्थक, कार्यकर्ता और यहां तक कि विरोधी भी 22 अगस्त का इंतजार कर रहे थे

Bihar Assembly Election: बिहार में चुनावी माहौल गर्म है। सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं और नेता लगातार बयान दे रहे हैं। इस बीच राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात (21 अगस्त) को एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वे शुक्रवार (22 अगस्त) को उन 5 परिवारों का नाम उजागर करेंगे, जिन्होंने मिलकर उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश रची। तेज प्रताप ने इन्हें 'जयचंद' कहा था।

तेज प्रताप का यह बयान सामने आते ही बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी। लोग अंदाजा लगाने लगे कि आखिर वो 5 लोग कौन होंगे? क्या उनका इशारा अपने ही परिवार के कुछ लोगों पर है या फिर विपक्षी नेताओं पर?

फुस्स बम साबित हुआ तेज प्रताप का दावा

तेज प्रताप ने जिस तरह से दावा किया था, उससे लोगों में उत्सुकता बढ़ गई थी। समर्थक, कार्यकर्ता और यहां तक कि विरोधी भी 22 अगस्त का इंतजार कर रहे थे कि आखिर तेज प्रताप किसका नाम लेते हैं। लेकिन इंतजार करते-करते सुबह से शाम हो गई, और शाम से रात, लेकिन तेज प्रताप यादव का इस संबंध में कोई बयान नहीं आया, न तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और न ही किसी का नाम बताया। पूरा दिन निकल गया और लोगों को समझ में आ गया कि तेज प्रताप का दावा महज फुस्स बम है। ऐसा माना जा रहा था कि उनका खुलासा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक धमाका कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें