बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोडशो किया। रोड शो में PM मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद हैं। साथ ही दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया भी रथ पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री हाथ में पार्टी सिंबल कमल का फूल लेकर हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे हैं। कुछ लोग घर की छत से पीएम की आरती उतारा। इस रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गौरमौजूद रहे।
