Get App

बिहार चुनाव से पहले पटना में हुई BJP की कोर कमेटी बैठक, जेपी नड्डा हुए शामिल, RJD और कांग्रेस पर बोला हमला!

Bihar Assembly Elections 2025 : बैठक में NDA गठबंधन की चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। भाजपा नेताओं के मुताबिक, इसमें यह तय किया गया कि NDA के सहयोगी दलों के बीच संवाद और समन्वय को और मजबूत बनाया जाएगा

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 10:42 PM
बिहार चुनाव से पहले पटना में हुई BJP की कोर कमेटी बैठक, जेपी नड्डा हुए शामिल, RJD और कांग्रेस पर बोला हमला!
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार (13 सितंबर) को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक की।

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होते जा रही है। सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे है। इसी बीच में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार (13 सितंबर) को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए

बैठक में NDA गठबंधन की चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुईभाजपा नेताओं के मुताबिक, इसमें यह तय किया गया कि NDA के सहयोगी दलों के बीच संवाद और समन्वय को और मजबूत बनाया जाएगासाथ ही, पूरा गठबंधन एकजुट होकर जनता के बीच जाएगा और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद बताया कि मेन फोकस यह है कि मतदाताओं तक NDA की एकता और विकास की सोच को पहुंचाया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में विकास का मतलब यह बताया जाता था कि अगर सड़क बन जाएगी तो पुलिस जल्दी पहुंच जाएगी और जानवरों के खुर खराब हो जाएंगे। इसी तरह, पलायनवाद को महिमामंडित करते हुए कहा जाता था कि बिहार का आदमी गमछा पहनकर जाता है और सूट पहनकर लौटता है। नड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि इन बातों के लिए आरजेडी ने आज तक बिहार की जनता से माफी नहीं मांगी।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं को सिर्फ सत्ता की भूख है, न तो उनके पास बिहार के विकास की कोई सोच है और न ही जनता की भलाई की कोई योजना। उन्होंने कहा कि बिहार की दो तस्वीरें सामने हैं, एक अंधकारमय बिहार, जहां भ्रष्टाचार, हत्या और अपहरण का दौर था, और दूसरा एनडीए के नेतृत्व में उजाले की ओर बढ़ता बिहार।

वहीं बैठक के दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि इनके नेतृत्व में बिहार में बड़े बदलाव आए हैं। महिला सशक्तिकरण से लेकर शिक्षा और रोजगार तक, बिहार ने नई दिशा पकड़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें