बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले हैं। लेकिन, राज्य में सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है। 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में अभी एनडीए की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। एनडीए के राज्य में 138 विधायक हैं। इनमें 84 बीजेपी और 48 जदयू के हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी का पूरा फोकस बिहार विधानसभा चुनावों पर होगा। 2025 में बिहार को छोड़ किसी दूसरे राज्य में चुनाव होने वाला नहीं है। सवाल है कि अगर बिहार में एनडीए जीतता है तो बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा?