Get App

Bihar Assembly Poll: एनडीए जीतता है तो कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री?

Bihar Assembly Election: पिछले साल लोकसभा चुनावों के बाद BJP को अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिली थीं। बीजेपी ने केंद्र में सरकार तो बनाई लेकिन यह सरकार नीतीश कुमार के जेडीयू और चंद्रबाबु नायडु के टीडीपी के सहयोग पर टिकी है। लेकिन, लोकसभा चुनावों के बाद BJP ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावों में जीत हासिल की है। इससे बीजेपी का आत्मविश्वास बढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 3:55 PM
Bihar Assembly Poll: एनडीए जीतता है तो कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री?
243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में अभी एनडीए की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले हैं। लेकिन, राज्य में सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है। 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में अभी एनडीए की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। एनडीए के राज्य में 138 विधायक हैं। इनमें 84 बीजेपी और 48 जदयू के हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी का पूरा फोकस बिहार विधानसभा चुनावों पर होगा। 2025 में बिहार को छोड़ किसी दूसरे राज्य में चुनाव होने वाला नहीं है। सवाल है कि अगर बिहार में एनडीए जीतता है तो बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा?

अभी से क्यों हो रही नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा?

आपको लग सकता है कि जब चुनाव 8-9 महीने दूर है तो अभी बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा करने की क्या जरूरत है? दरअसल, इस सवाल ने बिहार में एनडीए के सहयोगी दल JDU को बेचैन कर दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता इस सवाल के जवाब के लिए इंतजार करने को तैयार नहीं हैं। इसकी वजह जानने के लिए आपको पिछले साल लोकसभा चुनावों तक जाना होगा। 2024 के लोकसभा चुनावों में BJP को अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU और चंद्रबाबु नायडू की TDP के सहयोग से अपनी सरकार बनाई।

तीन राज्यों में जीत ने बढ़ाया है बीजेपी का आत्मविश्वास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें