Bihar Bandh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों की महिला शाखा ने चार सितंबर को पांच घंटे के लिए 'बिहार बंद' का ऐलान किया है। यह बंद गुरुवार (4 सितंबर) सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। बीजेपी बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि NDA के सभी नेता 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा में RJD और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं।
