बिहार में पिछले कई दशकों से चुनाव को लेकर एक नया बदलाव देखने को मिला है और वो है महिला वोटर, जो आज एक निर्णायक फैक्टर बन चुका है। ये बात आज हर दल और गठबंधन को समझ आ चुकी है कि सत्ता के शीर्ष तक आपको महिलाएं ही पहुंचा सकती हैं। आंकड़े भी बताते हैं कि पिछले 60 सालों में बिहार में वोटिंग पैटर्न में एक बड़ा बदलाव आया है। जहां पुरुषों की मतदान दर 8% घट गई है, तो वहीं महिलाओं की मतदान दर 84% बढ़ी है। इसने बिहार की राजनीति को पूरी तरह बदल दिया है।
