Get App

Nitish Kumar: बिहार में टीचर की भर्तियों में डोमिसाइल नीति लागू, चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने डोमिसाइल लागू करने से संबंधित निर्देश कुछ दिन पहले ही अपने अधिकारियों को दे दिए थे। इसके बाद सोमवार (4 अगस्त) को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। इससे पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया था उनकी सरकार आएगी तब बिहार की बहाली में 100% डोमिसाइल नीति लागू करेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 5:05 PM
Nitish Kumar: बिहार में टीचर की भर्तियों में डोमिसाइल नीति लागू, चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने डोमिसाइल लागू करने से संबंधित निर्देश कुछ दिन पहले ही अपने अधिकारियों को दे दिए थे

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षकों की भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसके संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सीएम ने कहा कि अब बिहार में होने वाली शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। यानी अब केवल बिहार के स्थायी निवासियों को ही इस बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी। यह नई नियम TRE4 (2025) से लागू किया जाएगा। वहीं, साल 2026 में TRE-5 का आयोजन भी इसी नियम के अनुसार किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने डोमिसाइल लागू करने से संबंधित निर्देश कुछ दिन पहले ही अपने अधिकारियों को दे दिए थे। इसके बाद सोमवार (4 अगस्त) को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। इससे पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया था उनकी सरकार आएगी तब बिहार की बहाली में 100% डोमिसाइल नीति लागू करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को X पर लिखा, "नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।"

'डोमिसाइल नीति' के लिए बढ़ते हंगामे के बीच नीतीश कुमार मंत्रिमंडल ने हाल में आदेश दिया था कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण अब केवल बिहार के स्थायी निवासियों पर ही लागू होगा। महिलाओं के लिए आरक्षित सरकारी नौकरियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें