Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षकों की भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसके संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सीएम ने कहा कि अब बिहार में होने वाली शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। यानी अब केवल बिहार के स्थायी निवासियों को ही इस बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी। यह नई नियम TRE‑4 (2025) से लागू किया जाएगा। वहीं, साल 2026 में TRE-5 का आयोजन भी इसी नियम के अनुसार किया जाएगा।