Bihar Elections 2025: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल एक युवक की बाइक रैली के दौरान गायब हो गई। बाद में यह मामला काफी तुल पकड़ लिया। जब यह खबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया। अब राहुल गांधी ने उस युवक को नई बाइक दी है। युवक का कहना है कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुझे नई बुलेट बाइक ऑफर की थी, लेकिन मुझे पल्सर ही चाहिए थी। राहुल गांधी वोटर अधिकारी यात्रा 1 सितंबर को समाप्त हो गया।