Get App

Bihar Election 2025: महिला और युवाओं पर फोकस, मेनिफेस्टो में भर-भर कर सौगात देगा INDIA गठबंधन

सोमवार को हुई पहली बैठक में यह तय किया गया कि गठबंधन का चुनावी एजेंडा महिलाओं, नौजवानों और समाज के वंचित वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। बैठक में यह लगभग तय हो गया है कि गठबंधन सभी महिलाओं को ₹2500 प्रति माह आर्थिक सहायता देने का वादा अपने घोषणापत्र में करेगा

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 1:19 PM
Bihar Election 2025: महिला और युवाओं पर फोकस, मेनिफेस्टो में भर-भर कर सौगात देगा INDIA गठबंधन
Bihar Election 2025: महिला और युवा पर फोकस, मेनिफेस्टो में भर-भर कर सौगात देगा INDIA गठबंधन

बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। विपक्षी ‘इंडिया गठबंधन’ की मेनिफेस्टो कमेटी पटना के सदाकत आश्रम में लगातार बैठकों के जरिए अपना चुनावी वादा-पत्र तैयार करने में जुटी हुई है। सोमवार को हुई अहम बैठक के बाद मंगलवार को भी चर्चा जारी रही। सोमवार को हुई पहली बैठक में यह तय किया गया कि गठबंधन का चुनावी एजेंडा महिलाओं, नौजवानों और समाज के वंचित वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

बैठक में यह लगभग तय हो गया है कि गठबंधन सभी महिलाओं को ₹2500 प्रति माह आर्थिक सहायता देने का वादा अपने घोषणापत्र में करेगा। इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि राज्य की महिलाएं अब सिर्फ मतदाता नहीं, बल्कि निर्णायक भूमिका में हैं।

इसके अलावा बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹1500 करने की सिफारिश भी की गई है। कांग्रेस ने सुझाव दिया है कि हर नागरिक को सालाना ₹25 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकार उपलब्ध कराए,

मेनिफेस्टो में शिक्षा को सबसे बड़ी प्राथमिकता देने की बात कही गई है। सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल क्लासरूम और प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली की योजना पर विचार हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें