बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। विपक्षी ‘इंडिया गठबंधन’ की मेनिफेस्टो कमेटी पटना के सदाकत आश्रम में लगातार बैठकों के जरिए अपना चुनावी वादा-पत्र तैयार करने में जुटी हुई है। सोमवार को हुई अहम बैठक के बाद मंगलवार को भी चर्चा जारी रही। सोमवार को हुई पहली बैठक में यह तय किया गया कि गठबंधन का चुनावी एजेंडा महिलाओं, नौजवानों और समाज के वंचित वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।