बिहार के पूर्व विधायक और जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार अनंत सिंह को जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। 'छोटे सरकार' के नाम जाने जाने वाले अनंत सिंह की गिरफ्तारी से चुनावी राज्य बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में, खासकर कुख्यात अस्थिर मोकामा विधानसभा क्षेत्र में खलबली मच गई है।
