Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के नालंदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने बुधवार (27 अगस्त) को हमला कर दिया। दोनों नेता जान बचाकर भागते नजर आए। भीड़ ने मंत्री के काफिले को करीब 1 किलोमीटर तक खदेड़ दिया। हमले के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के हमले में एक स्कॉट सिपाही जख्मी हो गया है। फिलहाल, जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में स्थित मलवां गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।