Bihar Election 2025: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बुधवार (9 जुलाई) को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तरफ से विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के खिलाफ बुलाए गए बंद से आम जनजीवन प्रभावित रहा। राज्य में 'महागठबंधन' के नाम से जाने जाने वाले विपक्षी अलायंस ने उस दिन राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया था। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस के लिए एक शर्मिंदगी की स्थिति तब पैदा हो हुई जब उसके नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक खुली वैन में चढ़ने से रोक दिया गया। उस ट्रक में राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव समेत कुछ अन्य वरिष्ठ नेता सवार थे।