Get App

Bihar Election: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होगा ये धाकड़ क्रिकेटर, रैली में लेगा हिस्सा

Voter Adhikar Yatra : भारत जोड़ो यात्रा की तरह बिहार की इस यात्रा में कांग्रेसी राज्स के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। यहीं नहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आए। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में भी इंडिया गठबंधन की एकजुटता दिखाने की कोशिश की

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 10:49 PM
Bihar Election: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होगा ये धाकड़ क्रिकेटर, रैली में लेगा हिस्सा
राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राज्य में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राज्य में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में होगा। वहीं इस वोटर अधिकार यात्रा का समापन पर महागठबंधन के नेता पटना में गांधी मैदान जुटेंगे। वहीं इस यात्रा में शामिल होने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और क्रिकेटर यूसुफ पठान पटना पहुंचे हैं।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद यूसुफ पठान पटना में होने वाली ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा, हम टीएमसी के प्रतिनिधि के रूप में वहाँ जा रहे हैं। हमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने भेजा है। कल हम इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ रैली में हिस्सा लेंगे।” पटना जाते हुए ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल होने पर टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा, हम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर वहां जा रहे हैं। कल हम पूरा दिन इस यात्रा में रहेंगे। यह देश का सबसे बड़ा मुद्दा है… वोट चोरी की यह समस्या धीरे-धीरे हर राज्य में सामने आएगी। देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारी ज़िम्मेदारी है और इसके लिए हमें आवाज़ उठानी होगी।”

14 दिनों तक चली बिहार में यात्रा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें