बिहार में विपक्ष की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाने के आरोपी एक व्यक्ति को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिजवी उर्फ राजा नाम के इस व्यक्ति की गिरफ्तारी उस वीडियो के बाद हुई, जिसमें कथित तौर पर INDIA ब्लॉक की जनसभा के दौरान आरोपी प्रधानमंत्री मोदी को गालियां देते हुए दिखाई दे रहा था। वह सिंहवाड़ा के भापुरा गांव का रहने वाला है।