Get App

राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में एक और बड़ा हादसा, एकबार फिर सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा!

यह पहली बार नहीं है, जब वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हादसा हुआ है। इससे पहले यात्रा के तीसरे दिन नवादा जिले के हिसुआ में भी एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। जिस जीप में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे, वो अचानक एक पुलिसकर्मी से टकरा गई, जो उसके नीचे आ गया, जिससे उसका पैर टूट गया था

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 8:58 PM
राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में एक और बड़ा हादसा, एकबार फिर सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा!
राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में एक और बड़े हादसा (FILE PHOTO)

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक बार फिर से हादसा हो गया है। यात्रा के काफिले में शामिल एक गाड़ी का पहिया सुरक्षाकर्मी के पैर पर चढ़ गया। इसके चलते सुरक्षाकर्मी का पैर टूट गया और घायल हो गया। इसके तुरंत बाद इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यह घटना खांडपर मोहल्ले की बताई जा रही है। घायल सुरक्षाकर्मी एक स्थानीय नेता का बॉडीगार्ड है। जिसका नाम शंभु सिंह है। वह झारखंड के देवघर निवासी रामप्रवेश सिंह का पुत्र है।

यह पहली बार नहीं है, जब वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हादसा हुआ है। इससे पहले यात्रा के तीसरे दिन नवादा जिले के हिसुआ में भी एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। जिस जीप में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे, वो अचानक एक पुलिसकर्मी से टकरा गई, जो उसके नीचे आ गया, जिससे उसका पैर टूट गया था।

इस घटना पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला और महागठबंधन की यात्रा की कड़ी आलोचना की। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह यात्रा अभी से ही जनता को कुचल रही है, चुनाव के बाद क्या हाल होगा।

दरअसल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा मैदान से हुई थी। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राबड़ी देवी और कई बड़े नेता मौजूद थे। महागठबंधन का कहना है कि यह यात्रा वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने और जनता के मताधिकार की सुरक्षा को लेकर निकाली जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें