Get App

PM Modi Bihar Visit: बिहार में चुनावी शंखनाद के लिए पीएम मोदी ने बिक्रमगंज को ही क्यों चुना? जानें क्या है BJP की सियासी मकसद

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के एक दिन बाद मैंने बिहार का दौरा किया था और कहा था कि आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिए जाएंगे, मैंने वह वादा पूरा किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 30, 2025 पर 12:18 PM
PM Modi Bihar Visit: बिहार में चुनावी शंखनाद के लिए पीएम मोदी ने बिक्रमगंज को ही क्यों चुना? जानें क्या है BJP की सियासी मकसद
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार (30 मई) को काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक मेगा जनसभा को संबोधित किया। बिक्रमगंज काराकाट विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए। इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था।

उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आज जब भी मैं बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया।"

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है।"

पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारा वीर कुंवर सिंह जी की धरती है। यहां के हजारों नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सेना और BSF में अपनी जवानी न्योछावर कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें