PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार (30 मई) को काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक मेगा जनसभा को संबोधित किया। बिक्रमगंज काराकाट विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए। इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था।