Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव के मद्देनजर राज्य का सियासी पारा हाई है। आरसीपी सिंह के एक फैसले ने सियासी पारे को और हाई कर दिया है। कभी नीतीश कुमार के खासमखास रहने वाले आरसीपी सिंह ने पहले तो अपनी पार्टी बना ली थी और अब उसका विलय प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में कर दिया है। पटना में एक आयोजित कार्यक्रम में आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी 'आप सबकी पार्टी' का विलय प्रशांत किशोर की जन सुराज में करने की घोषणा की।